रविवार, 21 दिसंबर 2014

आत्म तत्त्व

यह जग केवल भावना ,किसने जाना सत्य 
परमार्थ भी भाव है ,यह आत्म तत्त्व ही नित्य !

निश्चय भाव सब आत्मा ,जब होता है व्याप्त !
मैं हूँ या हूँ नहीं ,होते भेद समाप्त !!

द्वन्द मुक्त योगी सदा ,शांत करे विश्राम !
अर्थहीन उसके लिए ,धर्मं ,मोक्ष व काम !!

1 टिप्पणी: